सलमान की 'अंतिम' से एक दिन पहले पर्दे पर आएगी जॉन की 'सत्यमेव जयते 2'
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' काफी समय से लोगों के बीच चर्चा में है। 'सत्यमेव जयते' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, इसलिए इसके सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। पहले उनकी यह फिल्म इस साल 26 नवंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार थी। सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' से 'सत्यमेव जयते 2' की टक्कर होने वाली थी, लेकिन अब यह टकराव टल गया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
25 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'सत्येमव जयते 2' अब 26 नवंबर को नहीं, बल्कि 25 नवंबर को दर्शकों के बीच आएगी। जॉन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने फैंस के साथ फिल्म का एक नया पोस्टर साझा कर लिखा, 'इस बार होगा दोगुना एक्शन और एंटरटेनमेंट। 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में आगाज करेगी।' सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं।
यहां देखिए जॉन अब्राहम का पोस्ट
क्यों टल गई 'सत्यमेव जयते 2' और 'अंतिम' की टक्कर?
चर्चा तो यह भी है कि सलमान की फिल्म 'अंतिम' से टकराव ना हो, इसलिए निर्माताओं ने एक दिन पहले फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है। 13 मई के बाद फिल्म की रिलीज डेट 26 नवंबर फाइनल हुई थी और इसी दिन सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' रिलीज हो रही है। फिल्म की कमाई प्रभावित ना हो, इसलिए 'सत्यमेव जयते 2' के निर्माताओं ने 'अंतिम' के साथ अपनी फिल्म को पर्दे पर लाने का फैसला बदल दिया है।
जानिए फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के बारे में
बता दें कि 'सत्यमेव जयते 2' 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। इसके निर्देशक मिलाप जावेरी हैं। इस फिल्म में जॉन के साथ अभिनेत्री और निर्माता दिव्या खोसला कुमार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी, जो पहले भाग में भी थीं। 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन डबल रोल करते दिखेंगे। भूषण कुमार और निखिल आडवाणी ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में की गई है।
'अंतिम' में सलमान के साथ दो-दो हाथ करेंगे आयुष
बता दें कि 'अंतिम' हिट मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है, जिसमें सलमान खान और आयुष शर्मा एक-दूसरे के दुश्मन बने हैं। फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं, वहीं, आयुष शर्मा एक गैंगस्टर बने हैं। 'अंतिम' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह फिल्म थिएटर में ही रिलीज होगी। सूत्रों ने बताया कि यह एक्शन ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में आने के चार हफ्ते बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी।