जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का नया गाना 'नैना' जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है। यह फिल्म होली के खास मौके पर यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'द डिप्लोमैट' का नया गाना 'नैना' जारी कर दिया है। इस गाने को वरुण जैन, रोमी और अनुराग सैकिया ने मिलकर गाया है।
द डिप्लोमैट
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
जॉन के अलावा इस फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। विक्रम भट्ट इस फिल्म के लेखक हैं।
बता दें कि 'द डिप्लोमैट' पहले 7 मार्च को रिलीज होने वाली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Sacrifices unseen, love unspoken—#Naina holds it all.
— T-Series (@TSeries) February 28, 2025
Out now!
🔗 - https://t.co/O4bcuw0NY6#TheDiplomat releasing worldwide on 14th March.@TheJohnAbraham @sadiakhateeb #BhushanKumar #KrishanKumar @vipuldshahopti @ashwinvarde @bahlrajesh @SameerDixxit @jatishvarma1…