
अमेजन प्राइम पर आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2'
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2', 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जो दर्शक सिनेमाघर की ओर रुख नहीं कर पाए, उन्हें फिल्म के OTT प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार था, जो अब आखिरकार पूरा हो गया है।
दरअसल, फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। इस खबर से जॉन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वे सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जहिर कर रहे हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
पोस्ट
जॉन ने दी अपने प्रशंसकों को जानकारी
'सत्यमेव जयते 2' ने सिनेमाघरों के बाद अब डिजिटल जगत में एंट्री कर ली है। अमेजन प्राइम ने आज सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है, वहीं फिल्म के हीरो जॉन ने भी अपने फैंस को यह जानकारी दी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'ताकत या सच्चाई.. इस बार किसकी जीत होगी? यह जानने के लिए अब प्राइम पर देखिए सत्यमेव जयते 2।'
जॉन के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
किरदार
फिल्म में ट्रिपल रोल में दिखे हैं जॉन
'सत्यमेव जयते 2' में जॉन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए हैं। वह देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं, जिसमें उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार उनका साथ देती हैं।
जॉन फिल्म में ट्रिपल रोल करते दिखे हैं। 'सत्यमेव जयते 2' को भूषण कुमार ने बनाया है और मिलाप जावेरी ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है।
फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम सॉन्ग 'कुसु-कुसु' भी है। यह 2018 में आई फिल्म 'सत्येमव जयते' का सीक्वल है।
प्रदर्शन
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन?
ओरिजिनल फिल्म के मुकाबले 'सत्यमेव जयते 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की। हालांकि, सीक्वल से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यह दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरा।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे को केवल 3.22 करोड़ रुपये कमाए। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 9.76 करोड़ रुपये तक पहुंचा।
एक हफ्ते बाद फिल्म की कमाई 12.65 करोड़ रुपये हुई। अभी तक यह फिल्म 13.26 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
फिल्म
पिछले दिनों 'बंटी और बबली 2' आई थी प्राइम पर
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने के अंदर यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।
फिल्म 17 दिसंबर को प्राइम पर आई थी। इस फिल्म की OTT रिलीज को लेकर भी सोशल मीडिया पर दर्शकों में उत्साह देखने को मिला था। यह 2005 में आई 'बंटी और बबली' का सीक्वल है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। पिछले दिनों ही यह ऐलान हुआ। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को प्राइम पर दर्शकों के बीच आएगी। इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्में
ये हैं जॉन की आने वालीं फिल्में
जॉन फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह काम कर रही हैं। यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।
वह इन दिनों फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर दिखाई देंगे। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 8 जुलाई को रिलीज होगी।
जॉन 'पठान' में विलेन बने हैं और शाहरुख खान इस फिल्म के हीरो हैं।