
'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट जारी, बॉक्स ऑफिस पर होगी सलमान से टक्कर
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट बदल गई है।
चर्चा थी कि सलमान खान की फिल्म 'राधे' की रिलीज डेट सामने आने के बाद 'सत्यमेव जयते 2' आगे बढ़ा दी जाएगी, पर अब दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में आएंगी। जॉन ने आज ही सोशल मीडिया पर 'सत्यमेव जयते 2' का नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है।
आइए जानें पूरी खबर।
खुलासा
13 मई को दर्शकों के बीच आएगी 'सत्यमेव जयते 2'
जॉन ने ट्विटर पर 'सत्यमेव जयते 2' का नया पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, 'इस ईद, सत्य और जय के बीच मुकाबला होगा। लड़ेंगे इस साल दोनों भारत मां के लाल। 'सत्यमेव जयते 2' इस साल 13 मई को रिलीज हो रही है।'
पहले यह 14 मई को पर्दे पर आने वाली थी।
फिल्म के पोस्टर में जॉन का डबल रोल देखने को मिल रहा है। एक किरदार में वह पुलिस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए जॉन का पोस्ट
This EID it’s SATYA vs JAY as LADENGE iss SAAL, Dono BHARAT MAA KE LAAL! #SatyamevaJayate2 releasing this EID on 13th May 2021
— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 17, 2021
⁰@iamDivyaKhosla @gautamikapoor1 @Shaadrandhawa @Sahilwalavaid @soniiannup #MilapZaveri pic.twitter.com/tia6q8VhxK
टक्कर
सलमान ने भी की ईद पर फिल्म रिलीज करने की घोषणा
जॉन के इस ट्वीट के साथ ही साफ हो गया है कि इस बार ईद पर घमासान मचने वाला है। दरअसल, सलमान ने भी पिछले दिनों ट्विटर पर यह घोषणा की थी कि उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' 13 मई यानी ईद पर रिलीज होगी।
सलमान ने पोस्टर शेयर कर लिखा, 'ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने..।'
बता दें कि 'राधे' और 'सत्यमेव जयते 2' दोनों ही एक्शन फिल्में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सलमान का पोस्ट
Eid ka commitment tha, Eid par hi aayenge kyun ki ek baar jo maine.......#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/mvBxUJPSFp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2021
जानकारी
दिव्या खोसला कुमार के साथ नजर आएंगे जॉन
बता दें कि 'सत्यमेव जयते 2' 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। इसके निर्देशक मिलाप जावेरी हैं। इस फिल्म में जॉन के साथ अभिनेत्री और निर्माता दिव्या खोसला कुमार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
बात करें फिल्म 'राधे' की तो इसका निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। इसमें सलमान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।
इस फिल्म की कहानी एक कोरियन फिल्म से प्रेरित बताई जा रही है।
वर्कफ्रंट
ये हैं जॉन और सलमान की आने वाली फिल्में
जॉन जल्द ही 19 मार्च को रिलीज हो रही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आएंगे। आजकल वह इसी के प्रमोशन में लगे हैं।
इसके अलावा 'अटैक', 'सरदार एंड गै्रंडसन', 'एक विलेन रिटर्न्स' और शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' में भी जॉन अहम भूमिका निभा रहे हैं।
दूसरी तरफ सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर चर्चा में हैं। वह फिलहाल फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान फिल्म 'पठान' में भी मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं।