
जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' को मिलेगा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार? अभिनेता ने की भविष्यवाणी
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम पिछले कई दिनों से फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसे रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं।
फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है। हालांकि, अब इसकी कमाई लाखों में सिमट चुकी है।
फिल्म की कहानी और इसमें जॉन के अभिनय की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की है।
हाल ही में जॉन ने 14 मार्च को सिनेमाघरों में आई अपनी इस फिल्म के बारे में खुलकर बातचीत की।
बयान
दूर हो गई जॉन की गलतफहमी
न्यूज 18 से जॉन बोले, "मुझे लगता था कि मैं दर्शकों के बीच खुद को पहले ही स्थापित कर चुका हूं, लेकिन ये मेरी गलतफहमी थी। सोचता था कि मैंने 'मद्रास कैफे' और 'परमाणु' में अच्छा काम किया है, लेकिन अब अहसास हुआ है कि बतौर अभिनेता 'द डिप्लोमैट' से मैंने बड़ी छलांग लगाई है। लोग अब फिर मेरे पास आकर कहने लगे हैं कि मैंने अच्छा काम किया है और मैं उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।"
खुशी
जॉन को इस बात की खुशी
जॉन कहते हैं, "मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपनी उस छवि से बाहर आ गया हूं। इससे पहले दर्शकों को यही लगता था मैं बस 'दोस्ताना' जैसी फिल्में कर सकता हूं। मुझे मेरे लुक की वजह से ज्यादा तारीफ मिलती थी, लेकिन अब शुक्र है कि दर्शक यह समझ गए हैं कि मैं इससे परे भी बहुत कुछ कर सकता हूं। उन्होंने एक अच्छे अभिनेता के रूप में मुझे स्वीकार कर लिया है।"
इंतजार
जॉन को एक और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की उम्मीद
जॉन को पूरी उम्मीद है कि उनकी हालिया रिलीज 'द डिप्लोमैट' उन्हें एक और राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाएगी।
जॉन बोले, "मेरी फिल्म 'विक्की डोनर' ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया था। इसके बाद 'मद्रास कैफे' ने भी ये पुरस्कार जीता और अब मुझे पूरी उम्मीद है कि 'द डिप्लोमैट' भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीतेगी। यह भारत के लिए बनाई गई एक विश्वसनीय फिल्म हैं, जो प्रशंसा के साथ-साथ इस पुरस्कार की भी हकदार है।"
बककेब
अभिनेता ने जताया निर्देशक का आभार
जॉन बोले, "मैं मुझे मिल रहे प्यार के लिए निर्देशक शिवम नायर को धन्यवाद कहूंगा। इसका श्रेय मैं उन्हीं को देना चाहूंगा, जिन्होंने फिल्म के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया और मुझ पर विश्वास किया। फिल्म में मुझे अपने काम पर गर्व है। मैं बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं। जब एक आम आदमी टिकट खरीदकर मेरी फिल्म देखने जाता है और कहता है कि मैंने बढ़िया काम किया तो ये मेरे लिए सचमुच सबसे बड़ा पुरस्कार होता है।"
जानकारी
'द डिप्लोमैट' की कमाई और कहानी
'द डिप्लोमैट' ने भारत में अब तक 28.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है। जॉन ने भूषण कुमार के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई है। 'द डिप्लोमैट' की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है।