
बॉक्स ऑफिस: जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' की हालत पस्त, जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए संघर्ष करती दिख रही है।
यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई। आलम यह है कि फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है।
अब 'द डिप्लोमैट' की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
कमाई
जॉन ने निभाया है भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'द डिप्लोमैट' ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 70 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.75 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म के निर्देशक शिवम नायर हैं। जॉन ने फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के साथ किया है।
इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
'द डिप्लोमैट' की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है।
द डिप्लोमैट
इन फिल्मों से हो रहा 'द डिप्लोमैट' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'द डिप्लोमैट' का सामना विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से हो रहा है, जो पिछले 6 सप्ताह से टिकट खिड़की पर राज कर रही है। फिल्म ने अब तक 589.19 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
इसके अलावा मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'L2: एम्पुरान' 27 मार्च को दर्शकों के बीच आ चुकी है।
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।