'छावा' देखने के बाद जॉन अब्राहम ने तुरंत किया विक्की कौशल को मैसेज, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
इन दिनों विक्की कौशल चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर सफला के झंडे जो गाड़ रही है।
आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस फिल्म की सरहाना की और अब इस सूची में जॉन अब्राहम का नाम शामिल हो गया है।
जॉन ने विक्की की अदाकारी और फिल्म की कहानी की जमकर प्रशंसा की।
बयान
दिनेश विजान को भी किया फोन
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 'छावा' देखी और फिल्म देखने के तुरंत बाद अभिनेता ने विक्की को मैसेज किया।
जॉन ने कहा, "इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जो फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वो 'छावा' है। फिल्म देखने के बाद मैंने विक्की को मैसेज किया था। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।मैंने फिल्म के निर्माता दिनेश विजान को भी फोन किया था और उन्हें सफलता की बधाई दी।"
बधाई
ये सितारे भी कर चुके हैं तारीफ
विक्की की तारीफ करते हुए जॉन ने कहा, "मैं आभारी हूं कि इंडस्ट्री में विक्की और दिनेश जैसे लोग बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
जॉन से पहले करण जौहर, आयुष्मान खुराना, कैटरीना कैफ और राजकुमार राव भी फिल्म 'छावा' की तारीफ कर चुके हैं।
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।