
जॉन अब्राहम ने मनु भाकर से की मुलाकात, लिखा- उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने आज यानी 7 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर से मुकालात की है। मनु के साथ वह उनके परिवार से भी मिले।
जॉन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह निशानेबाज मनु के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मनु भाकर और उनके प्यार परिवार से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
John Abraham meeta the Champion Manu Bhaker#GOLD #ManuBhaker pic.twitter.com/EgFSdVTYv1
— Aaksha Singh (@AakshaSingh21) August 7, 2024
फिल्में
इस फिल्म में नजर आएंगे जॉन
काम के मोर्चे पर बात करें तो जॉन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' से होने वाला है।