बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' का खेल खत्म, अब सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
50 करोड़ रुपये की लागत में बनी एक्शन से भरपूर इस फिल्म की दैनिक कमाई चंद दिनों में लाखों में सिमट गई है। टिकट खिड़की पर यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
फिल्म के लिए सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल हो गया है। अब फिल्म की कमाई के आठवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।
कलेक्शन
'वेदा' का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'वेदा' ने अपनी रिलीज के आठवें दिन यानी पहले गुरुवार को 53 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.53 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी ने भी अहम भूमिका निभाई है। निखिल आडवाणी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। उमेश केआर बंसल, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं।
जॉन
अब इस फिल्म में नजर आएंगे जॉन
'वेदा' की असफला के बाद जॉन फिल्म 'तेहरान' के जरिए दर्शकों को मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अरुण गोपलर ने संभाली है। फिल्म का निर्माण खुद जॉन ने किया है। रितेश शाह ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
फिल्म में मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है।
'तेहरान' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।