बॉक्स ऑफिस: जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' की ठीक-ठाक शुरुआत, कमाए इतने करोड़ रुपये
जॉन अब्राहम की 'वेदा' ने भी अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, वहीं कमाई के मामले में भी इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। आइए जानें पहले दिन 'वेदा' ने कितने करोड़ रुपये कमाए।
'वेदा' ने पहले दिन की इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने पहले दिन 6.52 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। फिल्म ने हिंदी भाषा में 6.5 करोड़ रुपये, तेलुगू में 10 लाख रुपये और तमिल में भी 10 लाख रुपये का कारोबार किया। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है।
शरवरी की हो रही खूब तारीफ
'वेदा' का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है, वहीं इसकी कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। जॉन ने इस फिल्म का निर्माण उमेश केआर बंसल, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी के साथ मिलकर किया है। 'वेदा' में जॉन के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं। उनकी अदाकारी की फिल्म में खूब तारीफ हो रही है। अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मौनी रॉय ने फिल्म में कैमियो किया है।