जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का नया गाना 'घर' जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है।
यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'द डिप्लोमैट' का नया गाना 'घर' जारी कर दिया है।
इस गाने को वरुण जैन, रोमी और अनुराग सैकिया ने मिलकर गाया है। कौसर मुनीर ने इस गाने के बोल लिखे हैं।
द डिप्लोमैट
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
जॉन के अलावा इस फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे हैं।
बता दें कि जॉन ने फिल्म का नाम भूषण कुमार के साथ किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
When home felt like a distant dream, hope was her only way forward. 🤍🎶#Ghar Song out now.
— T-Series (@TSeries) March 7, 2025
🔗 - https://t.co/d59arKUti2#TheDiplomat releasing worldwide 14th March.@TheJohnAbraham @sadiakhateeb #BhushanKumar #KrishanKumar @vipuldshahopti @ashwinvarde @bahlrajesh… pic.twitter.com/0PqAzKeJPF