
'द डिप्लोमैट' का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल? कमाई में हुआ मामूली सुधार
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' में होली के दिन यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों का रुख किया था। फिल्म को दर्शकों व समीक्षकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कुछ खास फर्क नहीं आया है।
इसकी कमाई में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आइए जानें कैसा रहा दूसरे दिन फिल्म का हाल।
कारोबार
दूसरे दिन हुई इतनी कमाई
इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिघ्स पर अपना खाता खोला था और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली सुधार आया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ 'द डिप्लोमैट' ने दो दिन में भारत में कुल 8.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
हालांकि, माना जा रहा था कि पहले शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़िया इजाफा होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'द डिप्लोमैट' एक भारतीय डिप्लोमैट की कहानी है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। इस लड़की को शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर वो धोखे का शिकार हो जाती है।
शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन ने डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार निभाया है, वहीं अभिनेत्री सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
मुकाबला
क्या छावा के आगे टिक पाएगी 'द डिप्लोमैट'?
फिल्म की कमाई में रविवार को इजाफा हो सकता है, लेकिन अगर इसकी रफ्तार यही रही तो फिल्म के लिए अपना बजट निकालना मुश्किल हो जाएगा। 'द डिप्लोमैट का 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सिनेमाघरों में इसका मुकाबला विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से हो रहा है, जो अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
अब देखना होगा कि 'छावा' के तूफान के बीच 'द डिप्लोमैट' सिनेमाघरों में कितने दिनों तक टिक पाती है।
छावा
1 महीने बाद भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है 'छावा'
'छावा' ने अपनी रिलीज के 30 दिन पूरे कर लिए हैं। जहां 29 वें दिन इसने देश में 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं 30वें दिन इसने 8 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े और इसके साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिलम की कुल कमाई 554.75 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म की रिलीज को 1 महीना हो गया है और यह अब भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है।
रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी इससे जुड़े हैं।