
बॉक्स ऑफिस: जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' की कमाई में गिरावट, 12वें दिन रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को होली के दिन यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
यह पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। अब फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है।
आइए बताते हैं 'द डिप्लोमैट' ने 12वें दिन कितने लाख रुपये कमाए।
कमाई
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द डिप्लोमैट' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 85 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.40 करोड़ रुपये हो गया है।
'द डिप्लोमैट' का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। जॉन ने फिल्म का नाम भूषण कुमार के साथ किया है।
इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
कहानी
OTT पर कहां रिलीज होगी फिल्म?
यह एक भारतीय डिप्लोमैट की कहानी है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है।
इस लड़की को शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर वो धोखे का शिकार हो जाती है। फिल्म में भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के किरदार में जॉन पर्दे पर छा गए हैं।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। फिल्म का प्रीमियर अप्रैल के अंत कर हो सकता है।