
जॉन अब्राहम अब रोहित शेट्टी के साथ करने वाले हैं बड़ा धमाका, किया ये दावा
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न कर रही हो, लेकिन फिल्म की कहानी और खासकर इसमें जॉन के अभिनय ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया है।
बहरहाल, जॉन की आने वाली फिल्मों पर प्रशंसक निगाहें टिकाए बैठे हैं।
हाल ही में जॉन ने पहली बार निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में बात की।
पुष्टि
जॉन ने लगाई मोहर
पिंकविला से बातचीत में जॉन से पूछा गया कि क्या वह रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं।
इस पर उन्होंने जवाब दिया, "हां, हमने एक फिल्म को लेकर बात की है। मैं सच कहूं तो रोहित के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम दोनों लंबे समय से साथ में कुछ करना चाहते थे। हमारी बातचीत कई बार हो चुकी है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कुछ बहुत अच्छा और मजेदार आपके सामने आएगा।"
खुलासा
रोहित के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं जॉन
जॉन ने आगे कहा कि जिस विषय पर वह रोहित के साथ चर्चा कर रहे हैं, उससे दर्शकों का दिल जीतने की उम्मीद है।
उनके शब्दों में, "हम जिस विषय पर बात कर रहे हैं वह एक धमाकेदार फिल्म है जो लोगों को चौंका देगी। यह सिर्फ 2 लोगों के सहयोग के बारे में नहीं है, यह विषय के बारे में भी है और यह अविश्वसनीय है, इसलिए हमें उम्मीद है कि इससे कुछ बहुत अच्छा निकलेगा।"
पठान
'पठान' को लेकर भी बढ़ाई दर्शकों की बेताबी
जॉन और रोहित की साथ में यह पहली फिल्म होगी। ऐसे में दोनों ही अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उधर जॉन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' पर भी बात की, जिसके हीरो शाहरुख खान थे, वहीं जॉन फिल्म में विलेन बने थे।
उन्होंने बताया कि फिल्म का प्रीक्वल आएगा और यह भी धमाकेदार होने वाला है।
'पठान' में अपने किरदार जिम पर जॉन बोले कि वह 'जिम' की कहानी को प्रीक्वल के तौर पर आगे बढ़ाना चाहते हैं।
सराहना
अक्षय कुमार की तारीफ में कही ये बात
जॉन ने 'गरम मसाला' और 'देसी बॉयज' के सीक्वल पर भी बात की। इन दोनों फिल्मों में उनके साथ अक्षय कुमार थे। जॉन बोले, "हम इन दोनों में से किसी एक या दोनों फिल्मों के सीक्वल को बनाने में मजा आएगा। अक्षय के साथ काम करना छुट्टी मनाने की तरह है। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। हम साथ में खूब मस्ती करेंगे।"
जॉन हाल ही में 'द डिप्लोमैट' में दिखे, जिसमें सादिया खतीब और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं।