
बॉक्स ऑफिस: 'द डिप्लोमैट' का संघर्ष जारी, सातवें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए संघर्ष करती दिख रही है।
आलम यह है कि ये अपने बजट का अब तक आधा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई है।
कमाई
7 दिन में 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द डिप्लोमैट' ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कारोबार अब 19.10 करोड़ रुपये हो गया है।
'द डिप्लोमैट' का बजट 50 करोड़ रुपये है और अब तक यह अपनी लागत का आधा पैसा भी वसूल नहीं पाई है।
फिल्म के निर्देशक शिवम नायर हैं। इसमें सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं।
कहानी
जॉन ने निभाया है भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार
'द डिप्लोमैट' की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है।
दरअसल, दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद की दोस्ती ऑनलाइन पाकिस्तानी शख्स से होती है, जिसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान चली जाती है।
वहां वो शख्स उज्मा से जबरदस्ती शादी कर उसे कैद रखता है। तब जेपी सिंह से उसकी मुलाकात होती है, जो उसे पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं।