बॉक्स ऑफिस: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' का संघर्ष जारी, फ्लॉप हुई फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर चर्चा में है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसको दर्शकों और समीक्षकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं, जिसका सीधा असर इसकी कमाई में देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'जोगीरा सारा रा रा' ने रिलीज के सातवें दिन (गुरुवार) सिर्फ 20 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसका बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये हो गया है।
'जोगीरा सारा रा रा' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'जोगीरा सारा रा रा' में नवाज की जोड़ी नेहा शर्मा के साथ बनी है। इसमें नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'जोगीरा सारा रा रा' का टिकट खिड़की पर हाल-बेहाल है। फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। इसका निर्देशन कुशन नंदी ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण किरण श्यार श्रॉफ ने किया है।