जितेंद्र कुमार की 'ड्राई डे' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता जितेंद्र कुमार पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'ड्राई डे' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी श्रिया पिलगांवकर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अन्नू कपूर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
अब 'ड्राई डे' का ट्रेलर सामने आ चुका है। जितेंद्र ने एक बार फिर अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
सामने आए ट्रेलर में जितेंद्र सिस्टम के खिलाफ अपनी यात्रा दिखाते नजर आ रहे हैं।
ड्राई डे
22 दिसंबर को इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
'ड्राई डे' में जितेंद्र ने गन्नू नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जो एक छोटा गुंडा है। गन्नू सिस्टम के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू करता है। प्रियजनों का विश्वास और प्यार हासिल करने की भावनात्मक खोज के बीच गन्नू न केवल बाहरी चुनौतियों का सामना करता है, बल्कि अपनी असुरक्षाओं और शराब की समस्या से भी जूझता है।
यह फिल्म 22 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
इसका निर्देशक सौरभ शुक्ला ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
जितेंद्र कुमार की 'ड्राई डे' का ट्रेलर जारी
Gannu is coming for the system but is the system ready for Gannu? 🤪#DryDayOnPrime, Dec 22
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 14, 2023
Trailer Out Now: https://t.co/eCyzQ0CthS@jitendrajk06 @ShriyaP @annukapoor_ @saurabhshukla_s @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain