LOADING...
वेब सीरीज 'पंचायत 3' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 
वेब सीरीज 'पंचायत 3' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

वेब सीरीज 'पंचायत 3' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 

May 15, 2024
10:54 am

क्या है खबर?

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह सीरीज 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'पंचायत 3' का मजेदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है। यह एक लोकप्रिय कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है।

पंचायत 3

फुलेरा गांव की कहानी है 'पंचायत'

'पंचायत' की कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक सुदूर गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करता है। 'पंचायत' का पहला सीजन अप्रैल, 2020 में आया था, इसके दूसरा सीजन ने अप्रैल, 2022 में दस्तक दी थी। इस सीरीज की कहानी चंदन कुमार ने लिखी है तो वहीं अरुणाभ कुमार इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट