LOADING...
'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 
'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन का हुआ ऐलान (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 

May 30, 2024
11:56 am

क्या है खबर?

जितेंद्र कुमार की 'कोटा फैक्ट्री' बॉलीवुड की बहुचर्चित वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। हाल ही में जितेंद्र की वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है। अब उन्होंने 'कोटा फैक्ट्री' की तीसरे सीजन का ऐलान भी कर दिया है। इस सीरीज का प्रीमियर अगले महीने नेटफ्लिक्स पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

कोटा फैक्ट्री

जितेंद्र ने दिया एक सवाल

नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें जितेंद्र 'कोटा फैक्ट्री 3' का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने रिलीज तारीख का पता लगाने के लिए दर्शकों को एक सवाल हल करने के लिए दिया है। मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान और रेवती पिल्लई भी 'कोटा फैक्ट्री 3' का हिस्सा हैं। 'कोटा फैक्ट्री' साल 2019 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 2021 में आया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो