Page Loader
जितेंद्र कुमार की 'कोटा फैक्ट्री 3' का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज 
जीतेंद्र कुमार की 'कोटा फैक्ट्री 3' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@netflix_in)

जितेंद्र कुमार की 'कोटा फैक्ट्री 3' का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज 

Mar 16, 2023
05:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' और 'कोटा फैक्ट्री 2' को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। ऐसे में जब से 'कोटा फैक्ट्री 3' का ऐलान हुआ है, तब से प्रशंसक इसकी रिलीज का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। इसमें मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना सहित अन्य कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। अब नेटफ्लिक्स ने 'कोटा फैक्ट्री 3' का टीजर जारी किया है, जिसे देख लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

कोटा फैक्ट्री 3

17 जुलाई को आएगी 'कोटा फैक्ट्री 3'- रिपोर्ट

टीजर जारी कर नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, 'रिजल्ट्स आ गए हैं। अपने कैलेंडर को मार्क कर लें, क्योंकि कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। नेटफ्लिक्स पर कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन लौट रहा है।' हालांकि, निर्माताओं ने अभी इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज 17 जुलाई को रिलीज होगी। खास बात ये है कि रंगीन जमाने में ये शो ब्लैक एंड व्हाइट में है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए टीजर