जितेंद्र कुमार की 'ड्राई डे' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब और कहां देगी दस्तक
क्या है खबर?
वेब सीरीज 'पंचायत' से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'ड्राई डे' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी श्रिया पिलगांवकर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब निर्माताओं ने 'ड्राई डे' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इसका प्रसारण 22 दिसंबर को होगा।
ड्राई डे
पोस्टर भी आया सामने
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'ड्राई डे' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्रांति चल रही है।'
सामने आए पोस्टर में श्रिया और जितेंद्र की झलक देखने को मिल रही है।
इस फिल्म में अन्नू कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन सौरभ शुक्ला ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'ड्राई डे' का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
जितेंद्र कुमार की 'ड्राई डे' को मिली रिलीज तारीख
revolution underway! 🙏🤪#DryDayOnPrime, Dec 22@jitendrajk06 @ShriyaP @annukapoor_ @saurabhshukla_s @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain pic.twitter.com/50dvjPMc6P
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 12, 2023