मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा ने दी नेटफ्लिक्स को सीधी टक्कर, NBC यूनिवर्सल से की साझेदारी
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी के OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसने अपनी प्रीमियम कंटेंट लाइब्रेरी को और दमदार बनाने के लिए NBC यूनिवर्सल के साथ एक बहुवर्षीय साझेदारी की है।
दरअसल, अब इसके जरिए भारतीय दर्शक NBCUniversal के कई लोकप्रिय कार्यक्रमों और शानदार फिल्मों का लुत्फ जियो सिनेमा पर भी उठा सकेंगे।
अंबानी की यह पहल OTT के शौकीनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, वहीं इससे नेटफ्लिक्स के साथ उसकी प्रतिस्पर्द्धा बढ़ जाएगी।
कार्यक्रम
जियो सिनेमा पर देखने को मिलेंगे ये लोकप्रिय शो
कंपनियों द्वारा जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा गया, "इस सौदे से जिओ सिनेमा के प्रीमियम ग्राहक 'डाउटन एबे', सूट्स', 'द ऑफिस', 'पार्क्स एंड रिक्रिएशन' और 'द माइंडी प्रोजेक्ट' जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों का मजा ले सकेंगे।"
इससे पहले अब तक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी NBC का कंटेंट केवल नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता था।
इस कंटेंट डील से जियो सिनेमा पर हजारों घंटों का कंटेंट स्ट्रीम होगा, जो अगले महीने से दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा।
सौदा
इस साल अप्रैल में जियो सिनेमा ने की थी ये शानदार डील
बीते अप्रैल में रिलायंस की सब्सिडरी वायकॉम 18 ने HBO और वार्नर से एक डील की थी। इसके बाद HBO और वार्नर का ज्यादातर कंटेंट भारत में अब जियो सिनेमा पर ही देखा जा सकता है। इसमें सक्सेशन और 'हैरी पॉटर' जैसी वेब सीरीज भी शामिल हैं।
वार्नर इसे जियो के प्रतिद्वंदियों प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि से साझा नहीं कर पाएगा। इस डील के बाद जियो सिनेमा भारत में HBO और वार्नर के कंटेंट का ठिकाना बन गया है।
तैयारी
जियो सिनेमा नहीं रहेगा फ्री
जियो सिनेमा ने इस साल IPL 2023 के प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, जो अब भी मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
हालांकि, अब जियो सिनेमा पर कंटेंट देखना फ्री नहीं रहेगा। कंपनी शुल्क लेने की योजना बना रही है।
कंपनी ने 999 रुपये का पेड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर दिया है। जियो की योजना नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफार्मों से प्रतिस्पर्धा करने की है।
बड़ा ऐलान
जियो सिनेमा ने बीते महीने की 100 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज की घोषणा
जियो सिनेमा Viacom18 के अधीन आता है। कंपनी ने पिछले महीने 100 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज की घोषणा की।
जियो स्टूडियो ने अचानक एक बड़ा धमाका कर बताया कि 'डंकी' जियो सिनेमा पर आएगी। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो या डिज्नी+हॉटस्टार जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ते हुए जियो स्टूडियो ने शाहरुख खान के प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी।
इस फेहरिस्त में हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी समेत कई दूसरी भाषाओं की फिल्में और ओरिजिनल सीरीज शामिल हैं।