Page Loader
जियो सिनेमा ने रिलीज किए अरशद वारसी की 'असुर 2' के सभी एपिसोड 
जियो सिनेमा ने दिया दर्शकों को तोहफा (तस्वीर: इंस्टा/@arshad_warsi)

जियो सिनेमा ने रिलीज किए अरशद वारसी की 'असुर 2' के सभी एपिसोड 

Jun 02, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद अरशद वारसी और बरुन सोबती की वेब सीरीज असुर का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। पहले सीजन की तरह दूसरे में भी थ्रिलर और सस्पेंस का मसाला देखने को मिल रहा है। 'असुर 2' को आप जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं। हालांकि, अभी तक प्लेटफॉर्म पर 'असुर 2' के केवल 3 एपिसोड उपलब्ध थे। अब OTT प्लेटफॉर्म ने दर्शकों की मांग पर 'असुर 2' के सभी एपिसोड रिलीज कर दिए हैं।

असुर2

जियो सिनेमा ने दी जानकारी

जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'असुर 2' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अंत का आरंभ समय से पहले हो चूका है। हमने पहले 3 एपिसोड के लिए आपका जबरदस्त प्यार देखा। हमने आपकी मांग सुनी। अब हम आपके लिए जियो सिनेमा पर असुर 2 के सभी एपिसोड लेकर आए हैं वो भी फ्री में।' इसमें रिधि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाघ, मियांग चांग, अभिषेक चौहान और गौरव अरोड़ा भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट