जिमी शेरगिल की नई वेब सीरीज 'चूना' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
जिमी शेरगिल की गिनती भारतीय सिनेमा के बेहतरीन और दमदार अभिनेताओं की सूची में की जाती है।
पिछली बार उनको फिल्म 'आजम' में देखा गया था, लेकिन 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
'आजम' की असफलता के बाद अब जिमी ने अपनी नई वेब सीरीज 'चूना' का ऐलान कर दिया है।
यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर 2 अगस्तक से किया जाएगा।
जिमी
सीरीज में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'चूना' में जिमी के अलावा नमित दास और मोनिका पंवार, आशिम गुलाटी, निहारिका लायरा दत्त, अतुल श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, विक्रम कोचर और चंदन रॉय जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'चूना' की कहानी कुछ लोगों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भ्रष्ट राजनेता से बदला लेने के लिए एकजुट होते हैं और जुगाड़ के आधार पर सबक सिखाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
New series #Choona by @mahonawala, ft. @jimmysheirgill @itsmonikapanwar @dasnamit @aashim90 @Gyani1210 #NiharikaLyraDutt @AtulShree62 @vikkochhar and @chandanroy77, premieres Aug 2nd on @NetflixIndia.@flyingsaucer_in @CastingChhabra pic.twitter.com/RvU6iSjwtV
— CinemaRare (@CinemaRareIN) July 5, 2023