जिमी शेरगिल ने ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की असफलता पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
जिमी शेरगिल इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'रानीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों शेरगिल इसी सीरीज के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस सीरीज का प्रीमियर आज (25 अप्रैल) OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर हो चुका है। हाल ही में ताजा साक्षात्कार में जिमी ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की असफलता पर प्रतिक्रिया दी। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
जानिए जिमी ने क्या कहा
DNA के साथ खास बातचीत में जिमी ने कहा, "अगर आप कहानी से जुड़ाव महसूस करना चाहते हैं तो आपके पास ऐसे किरदार होने चाहिए जो आपको जुड़ाव महसूस कराएं। आपको किरदारों से जुड़ना होगा। आप तथ्यों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते।" उन्होंने आगे कहा, "ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' भी अपने किरदारों के कारण दर्शकों से जुड़ नहीं सकी। फिल्म की कहानी शानदार थी, लेकिन दर्शक जुड़ नहीं पाए।"
नेटफ्लिक्स पर देखिए 'फाइटर'
'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। अनिल कपूर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। ममता आनंद, अजीत अंधारे, अंकु पांडे, रेमन चिब्ब और केविन वाज इस फिल्म के निर्माता हैं। लगभग 260 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 337.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जिसमें ऋतिक और दीपिका हवा में स्टंट करते नजर आए।