'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से 'जिगरा' तक, इस हफ्ते उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ
अक्टूबर का दूसरा हफ्ता सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। एक तरफ सिनेमाघरों में चर्चित सितारों की फिल्में दर्शकों के बीच दस्तक दें रही हैं, वहीं OTT पर भी मनोरंजन का पिटारा खुलने वाला है। अगर आप सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने के शौकीन नहीं तो आप घर बैठे-बैठे फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस हफ्ते 'सरफिरा' और 'वेदा' जैसी कई फिल्में OTT पर आपका मनोरंजन करने वाली हैं। आइए जानें कौन-सी फिल्म कब रिलीज हो रही है।
'जिगरा'
'जिगरा' के निर्देशन की कमान वसन बाला ने संभाली है। इस फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट हैं। वह इसमें सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रही हैं, बल्कि इसकी सह-निर्माता भी हैं। उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। अभिनेता वेदांग रैना फिल्म में आलिया के भाई बने हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक बहन अपने भाई पर मुसीबत पड़ने पर हथियार उठा लेती है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी रोमांस करते दिखेंगे। इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार भी हैं। उधर निर्देशन की बागडोर 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' के निर्देशक रहे राज शांडिल्य ने संभाली है। यह फिल्म भी 11 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
'वेट्टैयन'
फिल्म 'वेट्टैयन' का इंतजार भी दर्शकों को बेसब्री से था, जो आज 10 अक्टूबर को खत्म हो गया है। फिल्म को तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया गया है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने 33 साल बाद पर्दे पर साथ वापसी की है। फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वारियर जैसे कलाकार भी हैं। प्रशंसकों के मुताबिक, उनकी यह फिल्म 'जेलर' से भी बेहतर है।
'खेल खेल में' और 'सरफिरा'
इस हफ्ते आप अक्षय कुमार की एक नहीं, बल्कि 2 फिल्मों का मजा OTT पर ले सकते हैं। 9 अक्टूबर के दिन उनकी फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज होगी और 11 अक्टूबर के दिन 'सरफिरा' आएगी। 'सरफिरा' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। उधर 'खेल खेल में' नेटफ्लिक्स पर आएगी। भले ही ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं, लेकिन अक्षय ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ी।
'वेदा'
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' भी OTT पर आ चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन समीक्षकों ने इसे सराहा था। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अक्टूबर को ZEE5 पर स्ट्रीम हुई है।