जिया खान की मां का आरोप, महेश भट्ट ने कहा था- चुप रहो वरना सुला देंगे
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। जहां एक ओर नेपोटिज्म, इंसाइडर-आउटसाइडर और पक्षपात जैसे मुद्दों पर बहस जारी है। वहीं कुछ हस्तियों पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में दिवंगत अदाकारा जिया खान की मां राबिया खान लगातार सुशांत की मौत को हत्या बता रही हैं। अब उन्होंने मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया।
महेश भट्ट ने कहा था कि तुम्हें भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे- राबिया
राबिया खान ने इंडिया टुडे से बात करते हुए फिल्मकार महेश भट्ट पर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "जिया खान के अंतिम संस्कार में महेश भट्ट भी आए थे। वह मुझे समझाने लगे कि जिया डिप्रेशन में थी। लेकिन जब मैंने उन्हें कहा कि वह कभी डिप्रेशन में नहीं थी तो उन्होंने मुझसे कहा कि चुप रहो वरना तुम्हें भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे।" राबिया ने यहां महेश भट्ट को भी बॉलीवुड माफिया का हिस्सा बताया है।
वीडियो में भी राबिया ने महेश भट्ट पर किया था खुलासा
जिया की मां राबिया का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह दिग्गज पत्रकार सुनील झा से बात करते हुए दिख रही हैं। इसमें भी राबिया, महेश भट्ट पर इसी बात का खुलासा कर रही है कि उन्होंने राबिया को इंजेक्शन देकर सुलाने की धमकी दी थी। उन्होंने यह भी कहा, "इन लोगों के पास दिल नहीं है। मेरे साथ इस समय कोई नहीं खड़ा है मैं पिछले साढ़े सात सालों से यह जंग अकेले की लड़ रही हूं।"
देखिए जिया खान की मां राबिया का वीडियो
फेसबुक पर राबिया ने बताई जिया और सुशांत की मौत की समानताएं
राबिया ने अपने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने जिया और सुशांत की मौत के बीच समानताएं दिखाई हैं। उनका कहना है कि जो उस समय हुआ था वही आज भी हो रहा है। जिया को भी डिप्रेस्ड कहा गया था अब सुशांत को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह डिप्रेशन में थे। उन्होंने यह भी कहा कि जिया और सुशांत दोनों को ही प्यार के जाल में फंसाया गया था।
सलमान खान पर जांच रुकवाने का आरोप लगा चुकी हैं राबिया
राबिया ने इससे पहले सलमान खान पर जिया केस की जांच रुकवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक वीडियो में कहा था, "2015 में मैं CBI ऑफिसर से मिली थी। उन्होंने मुझे लंदन से बुलाया और कहा था कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं। ऑफिसर ने बताया कि सलमान खान उन्हें रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं। कहते हैं लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्या कर सकते हैं मैडम।"
जिया ने भी की थी आत्महत्या, सूरज पंचोली पर लगे थे आरोप
जिया खान ने 3 जून, 2013 को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। वह सिर्फ 25 साल की थीं। उस समय भी जिया की मौत पर कई सवाल खड़े हुए, जिनका जवाब आज तक किसी को नहीं मिल पाया। वहीं जिया की मां ने साफ शब्दों में कहा था कि आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया। जिया बॉलीवुड की एक उभरती हुई अदाकारा थीं।