
दिलजीत दोसांझ का महाराष्ट्र सरकार को जवाब- झुकेगा नहीं, भगवान शिव ने भी विष पिया था
क्या है खबर?
इन दिनों गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ खूब चर्चा में हैं। वह अपने दिल लुमिनाटी टूर पर है और इस बीच देशभर में उनके संगीत कार्यक्रम चल रहे हैं, जिन पर विवाद भी खूब हो रहा है।
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने दिलजीत को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें सरकार ने उन पर ड्रग्स, शराब का प्रचार करते गानों को गाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब दिलजीत ने इस नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो
वादा है दोगुना मजा आएगा- दिलजीत
दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, "मैंने हाल ही में अपनी टीम से पूछा था कि क्या मेरे लिए कोई एडवाइजरी जारी की गई है। टीम ने कहा कि सब कुछ ठीक है, लेकिन जब मैं सुबह उठा तो पता लगा कि एडवाइजरी जारी हो गई है। इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि चिंता मत करो ये सारी एडवाइजरी मेरे लिए है। मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको दोगुना मजा आएगा।"
उदाहरण
"शिवजी ने अमृत छोड़कर विष पिया था"
दिलजीत ने सागर मंथन का भी उदाहरण दिया और कहा कि देवताओं को भी अमृत ग्रहण करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि यह भगवान शिव थे, जिन्होंने अमृत छोड़कर विष का ग्रहण किया था।
वह बोले, "इससे मुझे यह सीखने को मिला है कि दुनिया आप पर जहर ही फेंकेगी। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे अपने अंदर आने देते हैं या नहीं। मैंने तो यही सीखा। इसे आप अपने काम में कभी मत आने दो।"
जवाब
अल्लू के स्टाइल में दिलजीत बोले- ये झुकेगा नहीं
दिलजीत यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "लोग आपको रोकेंगे, टोकेंगे, जितना मर्जी जोर लगाएंगे, आप अपने आप को अंदर से परेशान न होने दें। इसका आनंद लें, मजे करें।"
अंत में दिलजीत ने 'पुष्पा' से अल्लू अर्जुन के लोकप्रिय स्टाइल की नकल की और अपने प्रदर्शन के बाद मंच से जाने से पहले कहा, "ये झुकेगा नहीं।"
दिलजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें प्रशंसक उनके जुनून और हिम्मत की दाद रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Jhukega nahi, Fufad oye! @diljitdosanjh Reply to the troublemakers and haters, and also narrated the story of Lord Shiva. pic.twitter.com/w6R1fXvOXe
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 20, 2024
नोटिस
क्या था दिलजीत को भेजे गए नोटिस में?
मुंबई में 19 दिसंबर को होने वाले शो से पहले दिलजीत को एक एडवाइजरी जारी की गई थी।
सरकार ने निर्देश दिया था कि दिलजीत शराब और ड्रग्स का प्रचार करता कोई गाना कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते, ना ही उन्हें शब्दों को घुमा-फिराकर गाने की इजाजत है। इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान कोई बच्चा भी मंच पर नहीं जा सकता।
इससे पहले तेलंगाना और पंजाब सरकार की तरफ से भी दिलजीत को इसी तरह का नोटिस दिया गया था।