Page Loader
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' की शूटिंग शुरू, गुलशन देवैया ने की पुष्टि
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' की शूटिंग शुरू (तस्वीर: इंस्टा/@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' की शूटिंग शुरू, गुलशन देवैया ने की पुष्टि

Jun 14, 2023
01:47 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आने वाले वक्त में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 'उलझ' उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसमें जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब 'उलझ' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस खबर की पुष्टि खुद गुलशन ने की है। इसके साथ अभिनेता ने खुलासा किया कि वो फिल्म में जटिल भूमिका निभाएंगे। 'उलझ' की शूटिंग लंदन में की जा रही है।

उलझ

IFS अधिकारी की भूमिका निभाएंगी जाह्नवी 

गुलशन ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "यह मेरे लिए अब तक एक अच्छा साल रहा है और उलझ में बेहतरीन कलाकार हैं। मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं फिल्म में जटिल भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।" 'उलझ' का निर्देशन सुधांशु सरिया द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसकी कहानी परवेज शेख और सुधांशु सरिया ने लिखी है। इस फिल्म में जाह्नवी IFS (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। इसमें राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर भी हैं।