
जाह्नवी कपूर ने किया अपनी नई फिल्म 'उलझ' का ऐलान, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।
आने वाले वक्त में अभिनेत्री एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। इस बीच जाह्नवी ने अपनी आगामी फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम 'उलझ' रखा गया है।
इसमें जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म
मई के अंत तक शुरू होगी शूटिंग
'उलझ' की घोषणा करते हुए जाह्नवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह अन्य कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं।
इसके साथ जाह्नवी ने खुलासा किया कि 'उलझ' की शूटिंग मई के अंत तक शुरू होगी।
इसमें जाह्नवी के अलावा राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी परवेज शेख और सुधांशु सरिया ने लिखी है।