
सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? जान लीजिए तारीख
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। सैफ के साथ इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।
अब 'ज्वेल थीफ' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
तारीख
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर 14 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि अब तक फिल्म का टीजर भी रिलीज नहीं हुआ है।
'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
सैफ और जयदीप के अलावा इस फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।
अन्य फिल्म
हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगे सैफ
'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के अलावा सैफ के पास हंसल मेहता की भी एक फिल्म है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग होगा। इस फिल्म की कहानी एक किताब पर आधारित है।
उन्होंने कहा था, "सैफ और मैं एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। मैं इस फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं।"
हाल ही में हंसल चंडीगढ़ में आयोजित सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह सैफ के साथ काम करेंगे।