क्या फ्रेंच फिल्म की कॉपी है 'साहो'? डायरेक्टर ने लगाया आरोप
प्रभास की फिल्म 'साहो' लगातार विवादों में हैं। बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे के चोरी के आरोप के बाद अब इस पर फिर कॉपी करने का आरोप लगा है। जी हां, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फ्रेंच डायरेक्टर जैरम सेल (Jerome Salle) ने लिखा, 'अगर आप (साहो के मेकर्स) मेरा काम चुराते हैं तो कृप्या कर उसे ढंग से चुराएं।'
फैन्स ने 'साहो' और 'लार्गो विंच' पर लगाए थे समानता के आरोप
दरअसल, 'साहो' देखने के बाद कई सारे फैन्स ने ट्वीट कर आरोप लगया था कि इसमें और 'लार्गो विंच' (Largo Winch) में कई सारी समानताएं हैं। इस पर जैरम ने अपना रिएक्शन दिया है। एक फैन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए 'लार्गो विंच' के डायरेक्टर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत में मेरा अच्छा करियर है।' फैन ने लिखा था, 'जैरोम सेल, दोस्त एक और दिन और आपकी फिल्म 'लार्गो विंच' का भारत में फ्री मेक! #साहो!!'
जैरम ने फैन के ट्वीट पर किया रिएक्ट
आप मेरा काम चुरा भी रहे हैं तो उसे ढंग से करें- जैरम
जैरम ने आगे लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि यह 'लार्गो विंच' का दूसरा 'फ्रीमेक' हैं जोकि पहले जितनी ही खराब है। इसलिए प्लीज तेलुगू डायरेक्टर्स, अगर आप मेरा काम चुरा भी रहे हैं तो कम से कम उसे ढंग से करें?' उन्होंने आगे लिखा, 'और जैसा कि मेरा 'इंडियन करियर' वाला ट्वीट बेहद व्यंग्यपूर्ण था, मुझे माफ करें लेकिन मैं इसमें मदद कर पाने में सक्षम नहीं हूं।'
जैरम सेल का एक और ट्वीट
'अग्न्याथवासी' पर भी लगा था 'लार्गो विंच' की नकल का आरोप
बता दें कि इससे पहले 2018 में निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास पर तेलुगू फिल्म 'अग्न्याथवासी' में 'लार्गो विंच' की नकल करने का आरोप जैरम ने लगाया गया था। जैरम ने ट्वीट कर तब लिखा था, 'इंडियन सिनेमा में साहित्यिक चोरी न करने के लिए सभी आवश्यक प्रतिभा और रचनात्मकता तो है। और एक सप्ताह #Agnathavaasi टीम की चुप्पी और बहरा कर रही है। तो चलिए अब इस पर कार्रवाई करते हैं। #LegalNotice।'
जैरम का साल 2018 का ट्वीट
लीजा ने भी लगाया था चोरी का आरोप
वहीं, इसके पहले 'साहो' पर बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे भी चोरी का आरोप लगा चुकी हैं। लीजा ने आरोप लगाया था कि 'साहो' के मेकर्स ने आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है और इसे अपने एक पोस्टर में इस्तेमाल किया है। लीजा ने दो तस्वीरें शेयर की थीं। एक तस्वीर में एक ऑरिजनल आर्ट वर्क दिख रहा था तो वहीं, दूसरी में 'साहो' का एक पोस्टर था जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर दिखाई दे रहे थे।
लीजा रे का इंस्टाग्राम पोस्ट
क्या प्रतिक्रिया देते हैं मेकर्स!
लीजा के आरोपों पर मेकर्स की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और वहीं फिल्म पर एक और चोरी का आरोप लग गया है। अब दखना होगा कि मेकर्स इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है फिल्म
'साहो' की बात करें तो इसमें प्रभास-श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर भी अहम किरदारों में हैं। 'साहो' हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज़ की गई है। इसके सिर्फ हिंदी वर्जन ने अब तक 93.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, इसके बजट की बात करें तो यह बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है जो लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।