कार्तिक आर्यन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी जेनिफर विंगेट?
जेनिफर विंगेट ने टीवी की दुनिया में अपार लोकप्रियता हासिल की है। एक के बाद एक कई शोज में उन्होंने अपने अभिनय का तड़का लगाया है। सोशल मीडिया पर भी इस अभिनेत्री की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर जेनिफर के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सुनने में आ रहा है कि वह अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
मेकर्स ने दोनों कलाकारों को किया अप्रोच
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर कार्तिक की फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी। एक सूत्र ने कहा, "जेनिफर कार्तिक के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। यह एक फिल्म होगी। हालांकि, दोनों ने अभी तक इन रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है कि वे किसी प्रोजेक्ट या फिर किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। दोनों कलाकारों को एक प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने भी शायद इसके लिए हामी भर दी है।"
फिल्म में फ्रेश होगी कार्तिक-जेनिफर की जोड़ी
जेनिफर टीवी की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो मेकर्स से सबसे अधिक फीस वसूलती हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अब तक कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल चुके हैं। ये अलग बात है कि अभिनेत्री ने उन प्रोजेक्ट्स में काम करना मुनासिब नहीं समझा। अगर कार्तिक के साथ वह फिल्म में नजर आती हैं, तो उनकी जोड़ी कमाल की होगी। एक फ्रेश जोड़ी के रूप में ये दोनों कलाकार धमाल मचा सकते हैं।
ऐसा रहा जेनिफर का करियर
जेनिफर का टीवी की दुनिया में बड़ा दखल रहा है। वह काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। कई किरदारों के जरिए उन्होंने टीवी पर दर्शकों को अपना मुरीद बनाया। टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में उन्हें अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी के किरदार में देखा गया था। इसके बाद जेनिफर ने 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे शोज में काम किए हैं। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के शो 'सरस्वतीचंद्र' से उन्हें खास पहचान मिली।
न्यूजबाइट्स प्लस
जेनिफर ने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से 2012 में शादी रचाई थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 2015 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद करण ने बिपाशा बसु से शादी की। वहीं, जेनिफर अब सिंगल हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'शहजादा' में भी नजर आएंगे। हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह मशहूर निर्माता एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से जुड़े हैं। अनीस बाज्मी की एक रोमांटिक फिल्म को लेकर कार्तिक सुर्खियों में हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म में भी कार्तिक नजर आ सकते हैं।