'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': जेनिफर मिस्त्री बोलीं- पानी तक के लिए भीख मांगनी पड़ती थी
क्या है खबर?
धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले काफी समय से विवादों में है, वहीं शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
शो से बाहर होने के बाद उन्होंने निर्माता असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में जेनिफर ने शो की प्रोडक्शन टीम के खिलाफ बयानबाजी की और कई खुलासे किए।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं जेनिफर।
आपबीती
प्रोडक्शन टीम हमारे कपड़े नहीं धुलवाती थी- जेनिफर
हिन्दुस्तान टाइम्स से जेनिफर ने कहा, "प्रोडक्शन टीम कभी हमारे कपड़े तक नहीं धुलवाती थी। कई कलाकार 20 दिनों तक बिना धुले एक ही कपड़े पहनने के लिए मजबूर थे। हम पूरा दिन एक ही कॉस्ट्यूम में शूट करते थे, जिसमें से बुरी तरह बदबू आती थी।"
उन्होंने कहा, "कई बार हम खुद अपने कपड़े धोते थे। सेट पर चुनिंदा कलाकार ही थे, जिनके कपड़े प्रोडक्शन टीम धुलवाती थी वरना बच्चों को तो कपड़े तक नहीं दिए जाते थे।"
फटकार
ज्यादा पानी मांगने पर पड़ती थी डांट
जेनिफर आगे बोलीं, "सेट पर खाने और पानी जैसी रोज की जरूरतों के लिए भी हमें परेशान होना पड़ता था। हमें सिर्फ इंतजार ही नहीं करना पड़ता था, बल्कि कई बार एक पानी की बोतल के लिए भीख भी मांगनी पड़ती थी। सेट पर कुछ ही बोतलें उपलब्ध होती थीं और अगर गलती से और पानी मांग लिया तो फटकार लगाई जाती थी।"
उन्हाेंने कहा, "बिस्कुट तक नसीब नहीं था। रात के खाने की बात तो बहुत दूर की है।"
स्थिति
कोरोनाकाल में कैसा था सेट का हाल?
सेट पर साफ-सफाई के बारे में जेनिफर बोलीं, "जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी के कारण सावधानियां बरत रही थीं, वहीं उस दौरान शो के सेट को केवल एक बार साफ किया गया था। स्थिति इतनी खराब थी कि हमें जो वैनिटी वैन दी गई थीं उनमें कॉकरोच भरे रहते थे।"
उन्होंने कहा, "हम इन सब चीजों की शिकायत करते थे, लेकिन कौन सुनता है? हमें कहा जाता था कि प्रोडक्शन हमें AC वाला कमरा देकर एक एहसान कर रहा है।'
शिकायत
जेनिफर ने निर्माता पर किया था केस
जेनिफर ने 'तारक मेहता...' के निर्माता असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने निर्माता पर केस किया था। असित के साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी में शामिल 2 और लोगों के खिलाफ जेनिफर ने FIR करवाई थी।
सेट पर जेनिफर को परेशान किया जाता था। उन्होंने आवाज उठाई तो असित ने उन्हें धमकी दे डाली।
अभिनेत्री के मुताबिक, जब उन्होंने असित को नोटिस भेजा तो उन्होंने कहा कि वह पैसे ऐंठने के लिए ये सब कर रही हैं।