Page Loader
एकता कपूर की 'अपहरण: सबका कटेगा' के दूसरे सीजन में दिखेंगे जितेंद्र
एकता कपूर की इस वेब सीरीज में दिखेंगे जितेंद्र

एकता कपूर की 'अपहरण: सबका कटेगा' के दूसरे सीजन में दिखेंगे जितेंद्र

Aug 04, 2021
03:14 pm

क्या है खबर?

जितेंद्र बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता माने जाते हैं। एक समय था जब बड़े पर्दे पर इस अभिनेता का जादू चलता था। उन्होंने अपने जमाने में बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। वर्तमान में वह फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह अपनी बेटी और प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज 'अपहरण: सबका कटेगा' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह इस सीरीज में कैमियो की भूमिका निभाएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एकता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एकता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज में अपने पिता जितेंद्र के शामिल होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बताया है कि 'अपहरण: सबका कटेगा' के आगामी सीजन में जितेंद्र नजर आएंगे। इस तस्वीर में जितेंद्र क्रीम कलर के जैकेट और सफेद टी-शर्ट में नजर आए हैं। इस पोस्ट पर फैंस अभिनेता जितेंद्र को इस प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए एकता का इंस्टाग्राम पोस्ट

प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने व्यक्त की प्रतिक्रियाएं

कई लोगों ने इस अभिनेता को नए अवतार में देखने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर कई कलाकारों ने भी जितेंद्र को बधाइयां दी हैं। अभिनेता सिद्धांत कपूर ने एकता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह! फिर से उन्हें स्क्रीन पर देखना अद्भुत होगा।' एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'गुड लक सर। उन्हें 'अपहरण' में देखने का और इंतजार नहीं कर सकता।'

पहला सीजन

'अपहरण' 2018 में हुई थी रिलीज

पिछले साल रिलीज हुई सीरीज 'बारिश' में अपने कैमियो की भूमिका से जीतेंद्र ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया था। काफी समय बाद वह अभिनय करते हुए स्क्रीन पर नजर आए थे। अब देखना है कि 'अपरहरण 2' में जितेंद्र का किरदार कैसा होता है। इस वेब सीरीज की पहली किस्त 'अपहरण' 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें अरुणोदय सिंह, माही गिल, निधि सिंह और वरुण बडोला मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

करियर

ऐसा रहा जितेंद्र का फिल्मी सफर

जितेंद्र ने 'फर्ज', 'हमजोली', 'परिचय', 'खुशबू', 'प्रियतमा', 'धरम वीर' और 'तोहफा' जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया है। 1993 में आई फिल्म 'आदमी खिलौना है' से जितेंद्र को अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता गोविंद भी नजर आए थे। जितेन्द्र ने 'नैनो में सपना', 'ताकी ओ ताकी' और 'ढल गया दिन' जैसे गानों पर अपने डांस और फैशन से दर्शकों को आकर्षित किया था। उनके डांस के कारण उन्हें जंपिंग जैक नाम दिया गया था।