
बंगाली फिल्म 'चेंगिज' हिंदी में भी होगी रिलीज, ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनेगी
क्या है खबर?
बंगाली अभिनेता जीत फिल्म 'चेंगिज' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म ईद के मौके पर (21 अप्रैल) को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
दिलचस्प बात यह है कि 'चेंगिज' बंगला समेत हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। ऐसे में यह पहली बंगाली फिल्म होगी, जिसे साथ में हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
निर्माताओं ने मंगलवार को 'चेंगिज' का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें जीत का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
जीत
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इस फिल्म को जीत फिल्म वर्क्स एसोसिएशन और एए फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
यह फिल्म गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित है, जबकि राजेश गांगुली ने इसका निर्देशन किया है।
'चेंगिज' में शताफ फिगार, सुष्मिता चटर्जी और रोहित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 1970 से लेकर 1990 के दशक मध्य तक कोलकाता के अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी। ऐसे में इस फिल्म का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘CHENGIZ’: JEET’S ACTION-ENTERTAINER TO RELEASE IN HINDI & BENGALI SIMULTANEOUSLY… #Chengiz - starring #Jeet - will be the first #Bengali film to release in #Bengali and #Hindi simultaneously this #Eid [21 April 2023]… Jeetz Filmworks in association with AA Films presents. pic.twitter.com/pUguPS47us
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 21, 2023