
जयम रवि ने किया नई पैन इंडिया फिल्म 'जिनी' का ऐलान, मुख्य भूमिका में 3 अभिनेत्रियां
क्या है खबर?
बीते दिनों दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से एक के बाद एक पैन इंडिया फिल्म की घोषणा हुई है। 'पुष्पा', 'RRR', 'KGF', जैसी फिल्मों की दीवानगी के बाद अब हिंदी के दर्शकों के बीच दक्षिण भारतीय कहानियों की लोकप्रियता बढ़ रही है।
इसी क्रम में बुधवार को एक और पैन इंडिया फिल्म की घोषणा हुई है।
'पोन्नियन सेल्वन' स्टार जयम रवि ने अपनी नई फिल्म 'जिनी' का ऐलान कर दिया है।
खबर
तीन अभिनेत्रियां होंगी शामिल
बुधवार को जयम रवि ने अपनी नई फिल्म 'JR32' के नाम की घोषणा की है। इस फिल्म का नाम 'जिनी' है।
खास बात यह है कि फिल्म में 3 अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका निभाएंगी। कीर्ति शेट्टी, कल्याणी प्रियदर्शन और वामिका गब्बी इस फिल्म में नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन अर्जुनन जूनियर करेंगे। 'पोन्नियन सेल्वन' की तरह ही इस फिल्म का संगीत एआर रहमान का होगा।
फिल्म के ऐलान से पहले टीम ने एक पूजा का भी आयोजन किया।
पोस्ट
कलाकारों की विश पूरी कर रहा 'जिनी'
रवि जयम ने ट्विटर पर 'जिनी' का पोस्टर साझा किया।
रवि के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कल्याणी प्रियदर्शन ने लिखा, 'इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। इस कूल स्क्रिप्ट, बेहतरीन क्रू और मजेदार कलाकारों के साथ जिनी में मेरी विश पहले ही पूरी कर दी है।'
फिल्म के पोस्टर पर प्रशंसकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। रवि जयम के प्रशंसकों का कहना है कि वह शानदार कलाकार हैं और उन्हें इस फिल्म का इंतजार है।
ट्विटर पोस्ट
'जिनी' का पोस्टर
Here is the title look of #Genie🧞♂️
— Jayam Ravi (@actor_jayamravi) July 5, 2023
Produced by @VelsFilmIntl @IshariKGanesh Sir
An @arrahman Musical
An #ArjunanJr Magical
Along with @kalyanipriyan @IamKrithiShetty @GabbiWamiqa @YannickBen2 @PradeepERagav @UmeshJKumar @Ashkum19 @shiyamjack @proyuvraaj @DoneChannel1
Need… pic.twitter.com/IN7JnGR2FT
जिनी
नई जानकारियों के लिए बढ़ी उत्सुकता
जयम रवि की इस फिल्म का निर्माण वेल्स फिल्म इंटरनैशनल कर रही है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत होने के कारण भी प्रशंसक इसे लेकर उत्साहित हैं।
'जेनी' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।
अब दर्शक फिल्म के बारे में अन्य जानकारियों का इंतजार कर रहे हैं। खासकर, इसकी स्टारकास्ट ने उन्हें फिल्म की कहानी जानने के लिए और उत्सुक कर दिया है।
अन्य फिल्में
कतार में हैं ये पैन इंडिया फिल्में
दर्शकों के लिए कई बड़ी पैन इंडिया फिल्में कतार में हैं। इनमें से सबसे चर्चित प्रभास की फिल्म 'सालार' है। गुरुवार को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा।
प्रभास की ही फिल्म 'प्रोजेक्ट K' का भी दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।
VFX से भरपूर फिल्म 'हनुमान' भी अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।
हाल ही में एकता कपूर ने मोहनलाल के साथ 'वृषभ' का ऐलान किया है।