LOADING...
जय भानुशाली और माही विज ने तलाक पर लगाई मोहर, खत्म हुआ 14 साल का साथ
जय भानुशाली और माही विज हुए अलग

जय भानुशाली और माही विज ने तलाक पर लगाई मोहर, खत्म हुआ 14 साल का साथ

Jan 04, 2026
01:46 pm

क्या है खबर?

टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में शामिल जय भानुशाली और माही विज ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दोनों ने तलाक पर आधिकारिक तौर पर अपनी मोहर लगा दी है, जिसके साथ ही करीब 14 साल का लंबा साथ अब खत्म हो गया है। लंबे समय से दोनों के अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब खुद इस जोड़ी ने अपने अलगाव की पुष्टि कर दी है।

अलगाव

आपसी सहमति से अलग हुए जय-माही

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय-माही काफी समय से अलग रह रहे थे और अब आपसी सहमति से उन्होंने शादी खत्म करने का फैसला लिया है। हालांकि, पति-पत्नी के रूप में उनका रिश्ता समाप्त हो गया है, लेकिन दोनों अपने तीनों बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि उनका तलाक किसी झगड़े, आरोप या कड़वाहट की वजह से नहीं हुआ है, बल्कि आपसी समझ से ये फैसला लिया गया है। वो एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे।

बयान

"पति-पत्नी नहीं, लेकिन दोस्त बने रहेंगे"

जय और माही ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "हमने नफरत या लड़ाई-झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि आपसी समझ से अलग होने का फैसला किया है। हमारे बीच एक सम्मानजनक रिश्ता बरकरार रहेगा। शांति के लिए, हमारे बच्चों के लिए, अपनी खुशियों के लिए और सबसे जरूरी एक-दूसरे के लिए, हमने अलग होने का फैसला लिया है। हम हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे और जो भी जीवन हमें आगे लाएगा, उसका सामना पूरा सम्मान और समझदारी के साथ करेंगे।"

Advertisement

चर्चा

अफवाहों के बाद अब हुई तलाक की पुष्टि

साल 2025 में अफवाहें फैलने लगी थीं कि जय और माही तलाक लेने वाले हैं। दोनों साथ तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे थे, जिससे फैंस को शक हुआ। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनके तलाक की कानूनी प्रक्रिया जुलाई-अगस्त 2025 तक पूरी हो जाएगी। उधर माही ने इन खबरों का खंडन किया था, लेकिन उनके अलगाव की चर्चा रुकी नहीं। अब आखिरकार जय और माही दोनों ने अधिकारिक तौर पर तलाक की घोषणा कर दी है।

Advertisement

शादी

जया और माही की पहली मुलाकात और शादी

जय और माही की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी, जहां से उनकी खूबसूरत लव स्टोरी की शुरुआत हुई। साल 2009 में नए साल की शाम जय ने माही को प्रपोज किया था। साल 2010 में इन्होंने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई थी और साल 2017 में इस जोड़ी ने 2 बच्चों- खुशी और राजवीर को गोद लिया और अगस्त 2019 में उनके घर बेटी तारा का जन्म हुआ था।

Advertisement