'कसौटी जिंदगी की' में डेब्यू करने से पहले जय भानुशाली ने दिए थे 2,000 ऑडिशन
'कसौटी जिंदगी की' टीवी का लोकप्रिय शो रहा है। इस सीरियल के कई कलाकारों ने टेलीविजन जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई है। उन्हीं कलाकारों में अभिनेता जय भानुशाली का नाम शामिल है। उन्होंने इसी सीरियल से छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरियल से डेब्यू करने से पहले उन्होंने 2,000 ऑडिशन दिए थे। इसका खुलासा भानुशाली ने खुद एक इंटरव्यू में किया है।
यह सफर आसान नहीं रहा- भानुशाली
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में भानुशाली ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि 'कसौटी जिंदगी की' से डेब्यू करने से पहले उन्हें 2,000 ऑडिशन देने पड़े थे। उन्होंने कहा, "मेरी बहन ने सुझाव दिया था कि मुझे मॉडलिंग करने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन मैंने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। बाद में मैंने अपना विचार बदल दिया और उनके सुझावों पर अमल किया। यह सफर आसान नहीं रहा। इसमें कई उतार-चढ़ाव आए।"
करियर बनाने के लिए भानुशाली ने उड़ाई कई रातों की नींद
भानुशाली ने बताया कि वह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई रातों की नींद हराम की है। भानुशाली को एक बड़ा ब्रेक पाने के लिए कई ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट से गुजरना पड़ा। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। 'कसौटी जिंदगी की' में उन्हें सहायक भूमिका में देखा गया था। यह बात जगजाहिर है कि डेब्यू के बाद अभिनेता भानुशाली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
भानुशाली ने इन धारावाहिकों के जरिए बनाई पहचान
भानुशाली ने पहली बार 2007 में एकता कपूर के शो 'कयामत' से अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने 'धूम मचाओ धूम', 'किस देश में है मेरा दिल' और 'गीत हुई सबसे पराई' जैसे कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है। वह कई रियलिटी शोज में भी दिखाई दिए हैं। 'झलक दिखला जा' के दूसरे सीजन में भानुशाली तीसरे स्थान पर रहे थे। इसी के साथ वह धीरे-धीरे टीवी की दुनिया में अपना पहचान बनाते चले गए।
एक होस्ट के रूप में भानुशाली का चमका सितारा
भानुशाली ने 2012 में अपनी पत्नी माही विज के साथ 'नच बलिए 5' में भाग लिया था और वह शो भी जीता था। भानुशाली 2016 में 'खतरों के खिलाड़ी 7' के प्रतियोगियों में से एक थे। इसके अलावा भानुशाली को टेलीविजन पर कई रियलिटी शोज की मेजबानी करने का अनुभव भी है। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस', 'सा रे गा मा पा', 'सुपर डांसर' और 'इंडियन आइडल' जैसे शो के विभिन्न सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'बिग बॉस 15' में भी भानुशाली नजर आए थे। भानुशाली ने 'हेट स्टोरी 2', 'देसी कट्टे' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वह वर्तमान में 'DID लिटिल मास्टर्स' की मेजबानी कर रहे हैं।