शाहरुख की 'जवान' समेत बिना किसी कांट-छांट के OTT पर देख सकेंगे ये फिल्में
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों के लिए बीता साल काफी निराशाजनक रहा था तो इस साल की शुरुआत से ही ज्यादातर फिल्में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं और प्रशंसक इनकी OTT रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इन दिनों फिल्मों को डिलीट किए गए सीन शामिल करके OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।
आइए उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनका लुत्फ आप डिलीट किए गए दृश्यों के साथ उठा पाएंगे।
#1
'जवान'
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है और अब इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी, जिसकी अभी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
हालांकि, फिल्म के OTT संस्करण में उन दृश्यों को शामिल किया जाएगा, जो सिनेमाघर में नहीं दिखाए थे।
ऐसे में फिल्म की अवधि 2 घंटे 45 मिनट से बढ़कर OTT पर लगभग 3 घंटे 15 मिनट हो सकती है।
#2
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आई थी।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है और अब OTT पर इसके सभी डिलीट किए गए सीन देखने को मिल रहे हैं। हलांकि, अभी यह इस प्लेटफॉर्म पर रेंट पर उपलब्ध है।
बता दें कि रणवीर ने भी करण से OTT पर पूरी 3 घंटे 10 मिनट की फिल्म को रिलीज करने की मांग की थी।
#3
'ओह माय गॉड 2'
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया था और इसमें काफी काफी कांट-छांट भी की गई थी।
यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती फिल्म को बच्चे नहीं देख पाए थे, जिससे निर्माता नाराज हो गए थे।
हालांकि, अब OTT पर फिल्म बिना किसी कांट-छांट के रिलीज होगी। ऐसे में बच्चे भी फिल्म देख सकेंगे, जो सिनेमाघरों में इसे देखने से वंचित रह गए थे।
इसकी रिलीज तारीख अभी जारी नहीं हुई है।
#4
'पठान'
शाहरुख की फिल्म 'पठान' जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आए थे।
फिल्म को रिलीज से पहले दीपिका के कपड़ों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी।
विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 13 कट लगाए थे, लेकिन मार्च में जब फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई तो इसमें सभी सीन शामिल किए गए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
OTT पर सेंसर बोर्ड का वैसे कोई भी नियम लागू नहीं होता, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर होता है। यहां निर्माता-निर्देशकों पर फैसला लेने की जिम्मेदारी होती है कि कंटेंट अश्लील, देश विरोधी और किसी समुदाय के विरोध में नहीं होना चाहिए।