Page Loader
'जवान': एसएस राजामौली ने शाहरुख खान को बताया बॉक्स ऑफिस का बादशाह, अभिनेता ने दिया जवाब
एसएस राजामौली ने शाहरुख खान को बताया बॉक्स ऑफिस का बादशाह (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsrk)

'जवान': एसएस राजामौली ने शाहरुख खान को बताया बॉक्स ऑफिस का बादशाह, अभिनेता ने दिया जवाब

Sep 08, 2023
07:31 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है और 'पठान' और 'जवान' की बैक टू बैक सफलता के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि वाकई भारतीय सिनेमा के बादशाह कहलाने के हकदार हैं। बीते गुरुवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की और पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। अब एसएस राजामौली ने किंग खान को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बताया है।

ट्वीट

मैं आपसे सीख रहा हूं सर- शाहरुख 

राजामौली ने लिखा, 'शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के बादशाह है। क्या जबरदस्त ओपनिंग है। बधाई हो एटली। उत्तर में भी सफलता का सिलसिला जारी रखने के लिए और शानदार सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई।' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर। हम सभी सिनेमा के लिए आपके सीख रहे हैं। कृपया जब भी संभव हो फिल्म को देखें और मुझे कॉल करके बताएं कि क्या मैं भी जन नायक बन सकता हूं। प्यार और सम्मान सर।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट