'जवान' के प्रीव्यू पर लगा चोरी का आरोप, एटली की इन फिल्मों पर भी हुआ बवाल
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' का प्रीव्यू आज जारी हो गया है। एक ओर शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म के प्रीव्यू को प्रशंसक पसंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर इसके कुछ सीन पर चोरी का आरोप लग रहा है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस भी छिड़ गई है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी एलटी की कई फिल्मों पर बवाल हो चुका है।
'जवान'
'जवान' का प्रीव्यू देखने के बाद से लोग इसके कुछ सीन को हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि साउथ की नकल की गई है। किसी का कहना है कि फिल्म में शाहरुख का एक लुक 'मून नाइट' के सुपर विलेन लेक्स लूथर से मिलता जुलता है तो किसी को 'बाहुबली' के सीन की याद आ रही है। इसके अलावा चेहरे पर मास्क लगाए अभिनेता के लुक को 'अपरिचित' से कॉपी बताया गया है।
'राजा रानी'
'राजा रानी' एटली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म में नयनतारा, जय और आर्य शामिल थे। फिल्म की रिलीज के बाद लोगों ने 'राजा रानी' और मणिरत्नम की 'मौना रागम' के बीच समानताएं देखी थीं, जिसके बाद वह पहली ही फिल्म के चलते विवाद में आ गए थे। इसकी कहानी रेजिना और जॉन के बारे में थी, जिन्हें शादी के लिए मजबूर किया गया था और बाद में दोनों परेशानी से भरा जीवन जी रहे थे।
'थेरी'
2016 में आई 'थेरी' एटली के निर्देशन में बनी थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु की साथ में पहली फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी एक DCP की है, जो अपनी बेटी को सुरक्षित रखने के लिए भूमिगत हो जाता है। हालांकि, उसके जीवन में संकट आने बंद नहीं होते और चीजें खराब होती चली जाती हैं। एटली पर इस फिल्म के लिए विजयकांत की फिल्म 'चत्रियां' से नकल करने का आरोप लगा था।
'मेर्सल'
एटली द्वारा निर्देशित 'मेर्सल' 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय और समांथा दूसरी बार एक साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 'मेर्सल' विजय के साथ एटली का दूसरा सहयोग था, जिसकी कहानी एक डॉक्टर के बारे में है, जिसे अपने सहकर्मी की हत्या के आरोप में झूठा गिरफ्तार किया जाता है। इस फिल्म के लिए एटली पर आरोप लगा था कि उन्होंने इसकी कहानी को रजनीकांत की फिल्म 'मूंदरू मुगम' से चोरी किया है।
'बिगिल'
2019 में आई 'बिगिल' थलापति की 63वीं फिल्म थी, जिसमें वह नयनतारा के साथ नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक आक्रामक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की हत्या के बाद फुटबॉलर बनने का सपना छोड़ देता है। उस दौरान आरोप लगा था कि 'बिगिल' की कहानी शिव की लघु फिल्म से कॉपी की गई थी, जो महिला फुटबॉल टीम पर आधारित थी। फिल्म निर्माता शिवा ने राइटर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
किस दिन आएगी 'जवान'
शाहरुख की 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि, विजय सेतुपति शामिल हैं, वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो देखने को मिलेगा। फिल्म की प्रीव्यू आने के बाद अब दर्शकों को ट्रेलर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।