शाहरुख खान की 'जवान' की रिलीज तारीख फिर टली, फिल्म 'आदिपुरुष' पर भी पड़ेगा असर- रिपोर्ट
'पठान' की पार सफलता के बाद अब शाहरुख खान के प्रशंसक उनकी फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता पहली बार नयनतारा के साथ नजर आएंगे। अब 'जवान' से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। ऐसी चर्चा है कि अब निर्माताओं ने 'जवान' की निर्धारित रिलीज तारीख को एक बार फिर से टाल दिया है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'जवान' 2 जून की बजाय 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
टल सकती है 'आदिपुरुष' की भी रिलीज
शाहरुख की फिल्म 'जवान' की रिलीज तारीख में बदलाव का असर प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' पर भी पड़ सकता है। यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'आदिपुरुष' की रिलीज तारीख में बदलाव करके फिल्म 16 जून की बजाय 2 जून को पर्दे पर आ सकती है। गौरतलब है कि जून में अजय देवगन की आगामी फिल्म 'मैदान' भी 23 जून रिलीज होगी।