Page Loader
'जवान' के निर्देशक एटली ने लिखा नोट, शाहरुख के जुनून और जी-तोड़ मेहनत की दी दाद
निर्देशक एटली ने शाहरुख खान के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट

'जवान' के निर्देशक एटली ने लिखा नोट, शाहरुख के जुनून और जी-तोड़ मेहनत की दी दाद

Jul 12, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

एटली दक्षिण भारतीय सिनेमा में मशहूर हैं और वहां उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। हालांकि, अब एटली बॉलीवुड के लिए भी नए नहीं रहे और वो इसलिए कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का निर्देशन करने का मौका मिला है। इसी के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख की तारीफ में एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर सोशल मीडिया पर साझा किया। आइए जानते हैं एटली ने अपने नोट में क्या लिखा।

णरण्सा

मैं अपना सपना जी रहा हूं- एटली

एटली ने ट्वीट किया, 'किंग की कहानियां पढ़ने से लेकर उनके साथ काम करने तक, मुझे लगता है कि मैं वह सपना जी रहा हूं, जो मैंने हमेशा देखा है। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया शाहरुख। इस फिल्म ने मुझे मेरी सीमा से बाहर जाने के लिए उकसाया, जहां मैंने बहुत कुछ सीखा।' उन्होंने लिखा, 'मैंने पिछले 3 सालों में सिनेमा के लिए आपके जुनून और आपकी कड़ी मेहनत को बेहद करीब से देखा है, जो सचमुच बहुत प्रेरणादायक और दिलचस्प है।'

दिल की बात

'ये तो बस शुरुआत है सर'

एटली ने आगे लिखा, 'ये तो बस शुरुआत है सर, लव यू सर। पूरी टीम की तरफ से इतना बड़ा मौका देने के लिए आपका एक बार फिर से बहुत-बहुत शुक्रिया। भगवान की मुझ पर विशेष कृपा है। सभी को शुक्रिया।' बता दें कि पिछले दिनों शाहरुख ने ट्वीट कर एटली के लिए लिखा था, 'सर!!! हर चीज के लिए धन्यवाद। आप सभी को प्यार।' शाहरुख भी कई दफा एटली की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए एटली का पोस्ट

शुरुआत

'जवान' से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रहे एटली

'जवान' के जरिए एटली बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है और वह इसके साथ हिंदी सिनेमा में आगाज करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, बल्कि इसकी कहानी भी लिखी है। 'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे कई शानदार कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल कर रहे हैं। 'जवान' 7 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।

परिचय

जानिए एटली के बारे में

एटली दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक, निर्माता और स्क्रीन राइटर हैं। उन्हें तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है। शुरुआत में उन्होंने मशहूर निर्देशक एस शंकर के निर्देशन में काम किया था। उन्होंने फिल्म 'राजा रानी' के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की, जिसकी हीरोइन नयनतारा थीं। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का विजय पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डायलॉग राइटर के तमिलनाडु स्टेट पुरस्कार से नवाजा गया। 'थेरी', 'मेर्सल' और 'बिगिल' जैसी शानदार फिल्में भी उन्होंने ही निर्देशित कीं।