बॉक्स ऑफिस: नहीं थम रही 'जवान' की कमाई की रफ्तार, कारोबार 700 करोड़ रुपये की ओर
शाहरुख खान की 'जवान' पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस बीच 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर', 'मिशन रानीगंज' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' जैसी फिल्में भी रिलीज हुई, लेकिन 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर से कोई नहीं हिला पाया। 'जवान' कई रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
700 करोड़ रुपये की ओर कमाई
'जवान' का सिनेमाघरों में रिलीज का यह पांचवां हफ्ता चल रहा है और यह अपनी पकड़ बनाए हुए है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 34वें दिन 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 626.03 हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 1,117 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है 'जवान'
'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है और इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इसमें नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त की मेहमान की भूमिका है। अब एटली 'जवान' के सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन विजय सेतुपति और दीपिका इसका हिस्सा नहीं होंगे। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'जवान' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।