बॉक्स ऑफिस: घटती कमाई के बावजूद 'जवान' की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर
7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस कई रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह पांचवां हफ्ता चल रहा है और यह अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अब 'जवान' की कमाई के 33वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो इसका अब तक का सबसे कम कारोबार है।
इन फिल्मों से हो रहा 'जवान' का मुकाबला
सैकनिल्क के अनुसार, 'जवान' ने रिलीज के 33वें दिन 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 625.03 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। टिकट खिड़की पर 'जवान' का मुकाबला 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर', 'थैंक यू फॉर कमिंग' और 'मिशन रानीगंज' से हो रहा है।
नयनतारा के साथ बनी है शाहरुख की जोड़ी
'जवान' में शाहरुख की जोड़ी नयनतारा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। इसमें सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है। 'जवान' में शाहरुख का एक्शन और रोमांस दोनों ही जबरदस्त है। 'जवान' में शाहरुख का एक्शन और रोमांस दोनों ही जबरदस्त है। अब एटली 'जवान' का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन विजय सेतुपति और दीपिका इसका हिस्सा नहीं होंगे।