
बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की कमाई रिलीज के पांचवें सप्ताह में भी जारी
क्या है खबर?
साउथ के निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर धुंआधार कमाई कर रही है।
इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जो जबरदस्त एक्शन और रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह पांचवां हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी पकड़ बनाए हुए है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
बॉक्स ऑफिस
700 करोड़ रुपये की ओर कमाए
अब 'जवान' की कमाई के 32वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 623.91 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है, वहीं दुनियाभर में 'जवान' ने 1,100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है।
यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।
डंकी
अब 'डंकी' में नजर आएंगे शाहरुख खान
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख फिल्म 'डंकी' के जरिए पर्दे पर धमाल मचाएंगे। इसमें वह आर्मी अफसर का किरदार निभाने वाले हैं।
इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, सतीश शाह और बोमन ईरानी जैसे कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे।
यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।
'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।