'जवान': कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म 'पठान' को पीछे छोड़ देंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। पहले दिन 75 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। यही वजह है कि 'जवान' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई 600 करोड़ रुपये की ओर है। हालांकि, सोमवार को 'जवान' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट आई।
600 करोड़ रुपये की ओर कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'जवान' ने अपनी रिलीज के 19वें दिन (सोमवार) 5.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 566.08 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें, शाहरुख अपनी ही फिल्म 'पठान' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ने वाले हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,050 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं 'जवान' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में कदम रख चुकी है। 'जवान' बहुत जल्द 'पठान' को पछाड़ देगी।
पहली बार नयनतारा संग बनी शाहरुख की जोड़ी
'जवान' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है। इसमें सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है। इसका निर्देशन एटली कुमार ने किया है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। गौरी खान फिल्म की निर्माता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जवान' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।