
तालिबान से RSS की तुलना कर विवाद में फंसे जावेद अख्तर, जानिए मामला
क्या है खबर?
मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियो में बने रहते हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर हमेशा टिप्पणी करते रहते हैं।
अब उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर वह विवादों में फंस गए हैं।
उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए तालिबान की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे संगठनों से की है। इसको लेकर ही विवाद पैदा हो गया है।
जानकारी
माफी नहीं मांगने पर फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोका जाएगा- भाजपा नेता राम
इस प्रकरण के बाद महाराष्ट्र के विधायक राम कदम सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने जावेद का विरोध किया है।
भाजपा के नेताओं ने जावेद से उनके इस बयान के लिए माफी की मांग की है।
नेता राम कदम ने कहा है कि जब तक जावेद RSS और VHP की तुलना तालिबान से करने वाले अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोक दिया जाएगा।
सूचना
परिवार के सदस्यों की फिल्मों की स्क्रीनिंग भी रोकी जाएगी
भाजपा विधायक राम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत में जावेद और उनके परिवार के सदस्यों की फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोका जाएगा। सोशल मीडिया पर जावेद के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
यह विवाद तब गहराया जब उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा, "जैसे तालिबान एक इस्लामिक स्टेट चाहता है, वैसे ही कुछ लोग हिन्दू राष्ट्र चाहते हैं। ये लोग एक ही मानसिकता के हैं, चाहे वे मुस्लिम, ईसाई, यहूदी या हिन्दू हों।"
विवादित बयान
यह बयान बना विवाद का कारण
अपने इंटरव्यू में लेखक जावेद ने आगे कहा, "बेशक तालिबान बर्बर है और उनकी हरकतें निंदनीय हैं, लेकिन RSS, VHP और बजरंग दल का समर्थन करने वाले भी उनके जैसे ही हैं।"
यही बयान विवाद का कारण बना है।
भाजपा नेताओं ने इस बयान पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि अगर RSS तालिबान की तरह होता, तो उन्हें इस तरह के बयान देने की अनुमति भी नहीं होती।
ट्विटर पोस्ट
राम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके कही ये बात
राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए जावेद को चेतावनी दी है।
उन्होंने इस वीडियो में कहा, "संघ परिवार से जुड़े हुए लोग इस देश को चला रहे हैं। उनका बयान बिल्कुल खोखला है। जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हम उनकी कोई भी फिल्म नहीं चलने देंगे।"
भाजपा की युवा शाखा ने शनिवार को जावेद के जुहू स्थित आवास के पास एक विरोध मार्च भी निकाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए राम ने क्या कहा
#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोडों कार्यकर्ताओ की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #माभारती के भूमि पर नहीं चलेगी. pic.twitter.com/ahWgVQWuvH
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) September 4, 2021
वर्कफ्रंट
जावेद के बेटे फरहान की ये फिल्में हैं कतार में
जावेद के बेटे फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले कई दिलचस्प फिल्में बन रही हैं।
'फोन भूत', 'फुकरे 3' और 'शर्माजी नमकीन' के निर्माण की जिम्मेदारी भी फरहान के कंधों पर होगी।
ऋषि कपूर की जयंती पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। ऋषि के निधन के बाद उनकी अधूरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को परेश रावल आगे पूरा कर रहे हैं।