
15 साल बाद स्क्रिप्ट राइटिंग की दुनिया में लौटे जावेद अख्तर, तैयार है कहानी
क्या है खबर?
जावेद अख्तर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में उनका अहम योगदान है।
जावेद ने फिल्मों की कहानियों से लेकर तमाम गानों के बोल लिखे हैं। उनके बगैर हिंदी सिनेमा के बेहतरीन लेखकों की लिस्ट अधूरी है।
अब 15 साल बाद वह लेखन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। फिल्म 'डॉन' के 15 साल बाद जावेद साहब एक नई कहानी लेकर दर्शकों के बीच लौट रहे हैं।
फिल्म को लेकर क्या कुछ जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
जानकारी
आखिरी बार शाहरुख अभिनीत 'डॉन' के लिए की थी राइटिंग
जावेद ने अपने लंबे करियर में सलीम खान के साथ मिलकर 'सीता और गीता' और 'शोले' जैसी कई शानदार फिल्मों के डायलॉग और कहानियां लिखी हैं।
उन्होंने आखिरी बार 2006 में आई फिल्म 'डॉन' के लिए बतौर स्क्रीन प्ले राइटर काम किया था। इस फिल्म के नायक थे शाहरुख खान।
पिंकविला के अनुसार अब जावेद ने लेखन जगत में वापसी करने के लिए एक बार फिर कमर कस ली है। वह जल्द ही एक दिलचस्प कहानी लेकर आएंगे।
खोज
फिल्म के लिए चल रही कलाकारों की तलाश
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी बनकर तैयार है। फिलहाल इसके लिए कलाकारों की तलाश चल रही है और यह तय किया जाना बाकी है कि फिल्म की शूटिंग कब और कहां होगी।
सूत्रों की मानें तो इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जावेद की इस फिल्म में बॉलीवुड के 'ए' लिस्ट कलाकारों की एंट्री हो सकती है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक्सेल एंटरटेनमेंट का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होने वाला है।
प्रोजेक्ट्स
ये हैं एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वालीं फिल्में
बतौर स्क्रीन राइटर यह जावेद की 40वीं फिल्म होगी। अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
इस बीच जावेद के बेटे फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले कई दिलचस्प फिल्में बन रही हैं।
इसमें 'फोन भूत' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म 'फुकरे 3' की शूटिंग अप्रैल से शुरू होने वाली है।
इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'तूफान' में फरहान अहम भूमिका निभा रहे हैं।
लोकप्रिय
सलीम खान के साथ सुपरहिट रही है जावेद की जोड़ी
बॉलीवुड में कई जोड़ियां मशहूर रही हैं। उनमें से एक जोड़ी सलीम-जावेद की मानी जाती है।
इस जोड़ी ने 1971 से 1987 के बीच बॉलीवुड को 21 सफल फिल्में दीं।
सलीम और जावेद के कारण ही बॉलीवुड में पटकथा लेखकों को एक नई पहचान मिली। हालांकि, यह जोड़ी बुलंदी पर पहुंचने के बाद टूट गई।
सलीम ने इस बारे में कहा था, "हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है और हमारी पार्टनरशिप की भी डेट एक्सपायर हो गई थी।"